सोशल वॉर्कर संस्था के सदस्य खुद का बचाव के साथ कर रहे हैं ज़रूरतमन्दो की मदद -आकाश केशरी*
*गढ़वा सदर अस्पताल में आज सोशल वर्कर संस्था गढ़वा के सदस्यो द्वारा 2 यूनिट रक्त दान कराया गया .ज़िसमे श्रेष्ट केशरी O+ रक्त दान कर तबसुम बीबी उम्र 22 वर्ष ज़िसको चिकित्सको ने रक्त की कमी बताई उनके शरीर मात्र 5.2 ग्राम रक्त थी श्रेष्ट केशरी ने रक्त दान कर जान बचाने का काम किया .दुसरा रक्त वीर मयांक केशरी ज़िनका ब्लड ग्रुप भी O+ हैं उनके द्वारा एक बच्चा सुजित कुमार यादव जो की मेराल (गढवा ) का रहने वाला हैं सुजित कुमार थेलिसेमिए रोग से पीड़ीत हैं ज़िसे चिकित्सको ने रक्त की कमी बताई . उसके शरीर मे मात्र 4.0 ग्राम रक्त थी उसको मयांक केशरी ने रक्त दान कर जान बचाने का काम किया . इससे पहले भी ब्लड बैंक ओर मरीजों के द्वारा की गई मांग को मुख्य रखते हुए सोशल वर्कर संस्थान के सदस्यों ने रक्तदान किया था । सोशल वर्कर संस्थान द्वारा पूरे गढ़वा जिले भर में अपना हेल्पलाइन नंबर दे रखा हैं जिसको भी खून की जरूरत पड़ती हैं वह उसपे कॉल कर लेता हैं। कोरोना महामारी के चलते सोशल वर्कर संस्थान द्वारा सरकारी सेहत विभागों द्वारा जारी किए दिशा निर्देशों की पालना करते पूरे कोरोना काल में रक्त दान किया गया। मौके पे मजूद संस्था के संचालक आकाश केशरी ने रक्तवीरो को धन्यवाद दिया ओर उनके उज्जवल भविष्य कामना की साथ ही साथ शहर के नवजवानो से अपिल की वेकिसिंन लेने से पहले रक्तदान करने की पहल करे ताकी ज़रूरत मन्दो को आपके रक्त से जीवन दान दिया जा सके . मोंके पे उपस्थित संस्था के संचालक आकाश केशरी , सक्रिय सदस्य शुभम केशरी , ऋषिक जयसवाल , शुभम केशरी ,हर्ष सीटु , उत्तम कश्यप , शिवम केशरी , श्रेष्ट केशरी , मयंक केशरी , शुभम कश्यप , बिकु राजदेव ,प्रितम केशरी , अमन कश्यप ,उमंग सोनी ,अमन सोनी , हर्ष जयसवाल , नमन केशरी, साकेत गुप्ता , उमंग सोनी ,तथा मीडीय अंशु कांस्यकार मोजुद थे*
Comments
Post a Comment