शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचा भाजपा परिवार ---!
आजदिनांक 07/06/2021 रमना प्रखंड के गम्हरिया ग्राम के सोहर राम तथा रामप्रीत राम के घर पहुँचे भाजपा रमना मंडल कार्य समिति सदस्य बिनध्याचल राम पंचायत अध्यक्ष राधिका राम माननीय विधायक भानु प्रताप शाही जी के द्वारा प्राप्त सहयोग लेकर ज्ञात हो की दोनों ही परिवार ने अपना जवान बेटा खोया है !घर पर दुखो का पहाड़ टुटा है किसी ने अपना पति किसी ने अपना बेटा खोया है !दुख की इस घड़ी मे भाजपा परिवार शोकाकुल परिवार के बिच पहुंच कर सांत्वना दी प्राप्त सहयोग दिया मृत आत्मा की शांति एवं परिजन को प्रभु दुख सहने की शक्ति दे दुआ की शोक सवेदना व्यक्त करने वालो मेविधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार, जोखू सिंह, रामकवल पासवान, अमित प्रकाश, राजेश सिंह, राकेश विश्वकर्मा रुनरायण यादव पीकू सिंह, संजय ठाकुर, अजय बैठा शकर चंदवंशी, सुमन गुप्ता ओम शांति शांति शांति !

Comments
Post a Comment