शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचा भाजपा परिवार ---!


आजदिनांक 07/06/2021 रमना प्रखंड के गम्हरिया ग्राम  के सोहर राम तथा रामप्रीत राम के घर पहुँचे भाजपा रमना मंडल  कार्य समिति सदस्य बिनध्याचल  राम  पंचायत अध्यक्ष राधिका राम माननीय विधायक भानु प्रताप शाही जी के द्वारा प्राप्त सहयोग लेकर ज्ञात हो की दोनों ही परिवार ने अपना जवान बेटा खोया है !घर पर दुखो का पहाड़ टुटा है  किसी ने अपना पति किसी ने अपना बेटा खोया है !दुख की इस घड़ी मे भाजपा परिवार  शोकाकुल  परिवार के बिच पहुंच कर सांत्वना दी प्राप्त सहयोग दिया  मृत आत्मा की शांति एवं परिजन को प्रभु दुख सहने की शक्ति दे दुआ की शोक सवेदना व्यक्त करने वालो मेविधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह  मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार, जोखू सिंह, रामकवल पासवान, अमित प्रकाश, राजेश सिंह, राकेश विश्वकर्मा रुनरायण यादव पीकू सिंह, संजय ठाकुर, अजय बैठा शकर चंदवंशी, सुमन गुप्ता  ओम शांति शांति शांति !

Comments

Popular posts from this blog

एलन मस्क Elon Musk की स्पेस एक्स (spaceX) कंपनी ने अंतरिक्ष(Space) में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

**जरूरत मनद को रक्त उपलब्ध करा री हैं सोशल वॉर्कर संस्था .**

YoGa kya hai Yoga kaise shikhe yog se fayda