*भगवान का दिया कोई अल्प नहीं होता, रक्तदान का कोई बिकल्प नहीं होता- सोशल वर्कर टीम*
गढ़वा।
*सोशल वर्कर संस्था के सदस्य शुभम कशयप को यह सूचना रविवार शाम को मिली की बधमान के निवासी जुगुन मेहता की पुत्री जो कि थैलीसीमिया की रोग से पीड़ित थी । इस लॉकडाउन के परिस्थिति में पीड़ितों को रक्त नहीं मिल पा रहा है । वैसी स्थिति में सोशल वर्कर संस्था के सदस्यों ने लगातार पिछले कई दिनों से रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को रक्त उपलब्ध करा रही है । रविवार की शाम बधमान के निवासी जुगुन मेहता की पुत्री जो कि थैलीसीमिया की रोग से पीड़ित थी उसे रक्त की कमी थी ।
वे सोशल वर्कर संस्था के सदस्य से बातचीत कर रक्त उपलब्ध के कराने का आग्रह किया था । संस्था के सदस्य शुभम कशयप ने अपने संस्था के सदस्य मेराज अंसारी से बातचीत कर उक्त पीड़ित को रक्त उपलब्ध कराया । इस मौके सोशल वर्कर संस्था के सदस्य शुभम केशरी ने कहा कि सोशल वर्कर संस्था पिछले कई दिनों से रक्तदान के क्षेत्र में पीड़ितों को रक्त उपलब्ध करा रही है । रक्तदान एक बहुत बड़ा महादान होता है । से हमारी संस्था का एक ही मकसद है । जरूरतमंद को वि मदद करना अगर किसी की रक्त से किसी की जान है । बच जाए तो इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है। मोके पे उपस्थित संस्था के संचालक आकाश केशरी ने कहा कि रक्तदान कर इस करोना जैसे महामारी बीमारी में भी एक योद्धा की तरह रक्तदान कर लोगों के प्रेरणा बने और लोगो को एक सिख दी कि हमेशा हमे दूसरो की मदद करनी चाहिए चाहे ओ रक्त देकर ही क्यू न मदद करनी पड़े'। मौके पर उपस्थित सोशल वर्कर संस्था के संचालक आकाश केसरी, शुभम केशरी, शुभम कशयप,शिवम केशरी, श्रेष्ठ केशरी, प्रितम केशरी तथा मीडिया प्रभारी अंशु काँस्यकर जी थे।*
Comments
Post a Comment