Posts

Showing posts from June, 2021

**जरूरत मनद को रक्त उपलब्ध करा री हैं सोशल वॉर्कर संस्था .**

**गढ़वा सोशल वर्कर संस्था के  सदस्य के  द्वारा 2 यूनिट रक्त दान कराया  गया .संस्था के संचालक आकाश केशरी  को यह सूचना मिली कि  मिशात बाना उम्र  20 वर्ष जो की  चिनिया  की  रहने वाली  हैं  चिकित्सको ने  ऊँहे रक्त कमी  बताई थी  । उन्हें रक्त की कमी थी । उन्हें AB+ रक्त की अति आवश्यकता थी । तभी आकाश केशरी ने अपने संस्था के सदस्यों से बातचीत की संस्था के सदस्यों ने बताया कि हमलोग का सदस्य का AB+ रक्तदान हो चुका है तब भाई आकाश केशरी ने अपनी खोज जारी रखी अनंत गढ़वा शहर के व्यक्ति ने रक्त दान करने का निर्णय लिया रक्तदान की  जानकारी गुप्त रखने की निवेदन किया । आकाश   केशरी  के   उपस्थिति में ही 1 और सूचना आया संतोष कुमार वर्मा जिनको को रक्त की अति आवश्यक है उन्हें चिकित्सको ने रक्त की कमी बताइए तभी उनकी पत्नि द्वारा सोशल वर्कर संचालक आकाश  केशरी को 0+बल्ड उपलब्ध कराने की उपलक्ष में बात चीत की तभी आकाश केशरी ने रशीद खान को सारा मामला बताया और उन्हें रक्त दान करने को गुजारिश की तभी रशीद खान ने स...

*भगवान का दिया कोई अल्प नहीं होता, रक्तदान का कोई बिकल्प नहीं होता- सोशल वर्कर टीम*

Image
गढ़वा।  *सोशल वर्कर संस्था के सदस्य शुभम कशयप को यह सूचना रविवार शाम को मिली की बधमान के निवासी जुगुन मेहता की पुत्री जो कि थैलीसीमिया की रोग से पीड़ित थी । इस लॉकडाउन के परिस्थिति में पीड़ितों को रक्त नहीं मिल पा रहा है । वैसी स्थिति में सोशल वर्कर संस्था के सदस्यों ने लगातार पिछले कई दिनों से रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों को रक्त उपलब्ध करा रही है । रविवार की शाम बधमान के निवासी जुगुन मेहता की पुत्री जो कि थैलीसीमिया की रोग से पीड़ित थी उसे रक्त की कमी थी ।  वे सोशल वर्कर संस्था के सदस्य से बातचीत कर रक्त उपलब्ध के कराने का आग्रह किया था । संस्था के सदस्य शुभम कशयप ने अपने संस्था के सदस्य मेराज अंसारी से बातचीत कर उक्त पीड़ित को रक्त उपलब्ध कराया । इस मौके  सोशल वर्कर संस्था के सदस्य शुभम केशरी ने कहा कि सोशल वर्कर संस्था पिछले कई दिनों से रक्तदान के क्षेत्र में पीड़ितों को रक्त उपलब्ध करा रही है । रक्तदान एक बहुत बड़ा महादान होता है । से हमारी संस्था का एक ही मकसद है । जरूरतमंद को वि मदद करना अगर किसी की रक्त से किसी की जान है । बच जाए तो इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है।...

शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचा भाजपा परिवार ---!

Image
आजदिनांक 07/06/2021 रमना प्रखंड के गम्हरिया ग्राम  के सोहर राम तथा रामप्रीत राम के घर पहुँचे भाजपा रमना मंडल  कार्य समिति सदस्य बिनध्याचल  राम  पंचायत अध्यक्ष राधिका राम माननीय विधायक भानु प्रताप शाही जी के द्वारा प्राप्त सहयोग लेकर ज्ञात हो की दोनों ही परिवार ने अपना जवान बेटा खोया है !घर पर दुखो का पहाड़ टुटा है  किसी ने अपना पति किसी ने अपना बेटा खोया है !दुख की इस घड़ी मे भाजपा परिवार  शोकाकुल  परिवार के बिच पहुंच कर सांत्वना दी प्राप्त सहयोग दिया  मृत आत्मा की शांति एवं परिजन को प्रभु दुख सहने की शक्ति दे दुआ की शोक सवेदना व्यक्त करने वालो मेविधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह  मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार, जोखू सिंह, रामकवल पासवान, अमित प्रकाश, राजेश सिंह, राकेश विश्वकर्मा रुनरायण यादव पीकू सिंह, संजय ठाकुर, अजय बैठा शकर चंदवंशी, सुमन गुप्ता  ओम शांति शांति शांति !

सोशल वॉर्कर संस्था के सदस्य खुद का बचाव के साथ कर रहे हैं ज़रूरतमन्दो की मदद -आकाश केशरी*

                                                      *गढ़वा सदर अस्पताल में आज सोशल वर्कर संस्था गढ़वा के सदस्यो द्वारा 2 यूनिट  रक्त  दान  कराया  गया .ज़िसमे  श्रेष्ट केशरी  O+ रक्त  दान  कर तबसुम बीबी उम्र 22 वर्ष  ज़िसको  चिकित्सको  ने  रक्त  की कमी बताई उनके  शरीर  मात्र 5.2 ग्राम रक्त  थी श्रेष्ट केशरी ने  रक्त  दान  कर  जान  बचाने  का  काम किया .दुसरा रक्त  वीर मयांक केशरी ज़िनका ब्लड ग्रुप भी O+ हैं  उनके  द्वारा  एक बच्चा सुजित कुमार  यादव जो  की  मेराल (गढवा ) का  रहने वाला  हैं  सुजित  कुमार  थेलिसेमिए रोग  से  पीड़ीत  हैं  ज़िसे  चिकित्सको ने  रक्त  की कमी  बताई . उसके   शरीर  मे मात्र 4.0 ग्राम रक्त थी  उसको  मय...